जानिए टाटा नेक्सॉन सीएनजी की शुरूआती कीमत

  • Post By Admin on Mar 13 2023
जानिए टाटा नेक्सॉन सीएनजी की शुरूआती कीमत

दिल्ली: टाटा मोटर्स इस साल एक से बढ़कर एक सौगात देने वाली है. टाटा टिएगो सीएनजी, टिगोर सीएनजी लॉन्च के बाद कंपनी ने इस साल दो पॉपुलर कार पंच और अल्ट्रॉज के सीएनजी वेरिएंट के साथ ही नेक्सॉन के सीएनजी मॉडल को भी लाने की तैयारी में लगी है. पिछले साल खबर आई थी कि नेक्सॉन सीएनजी की टेस्टिंग हो रही है. ऐसे में लोगों को खास तौर पर नेक्सॉन सीएनजी का इंतेज़ार है. 

टाटा नेक्सॉन सीएनजी कार को लेकर अनुमान लगाया गया है कि मार्केट में 10 लाख रुपये तक की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. आने वाले समय में टाटा मोटर्स की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है. अपकमिंग नेक्सॉन सीएनजी का लुक और फीचर्स नेक्सॉन के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट्स की तरह ही दिखने में व फीचर्स के लिहाज से जबरदस्त होगी. कंपनी सीएनजी कार ग्राहकों के बीच स्वीकार्यता को अच्छे से समझ रही है. इसीलिए कंपनी फीचर्स पर खासा जोर दे रही है. टाटा नेक्सॉन सीएनजी में 1.2 litter revotron टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. यह आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस होगा. नेक्सॉन सीएनजी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल सकती है. वहीं कंपनी अपनी अपकमिंग पंच सीएनजी और अल्ट्रॉज सीएनजी को ड्यूल सिलिंडर के साथ पेश करने वाली है.