बिना इस्त्री के भी पाएं सिलवटों से छुटकारा, घरेलू नुस्खों से बनाएं कपड़े एकदम चकाचक
- Post By Admin on Jul 01 2025

नई दिल्ली : रोजमर्रा की जिंदगी में साफ-सुथरे और प्रेस किए हुए कपड़े पहनना हमारी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जब इस्त्री उपलब्ध नहीं होती — जैसे सफर के दौरान या हॉस्टल-लाइफ में। ऐसे में क्या सिलवटों वाले कपड़े पहनना ही एकमात्र विकल्प रह जाता है? बिल्कुल नहीं!
अब बिना इस्त्री के भी आप अपने कपड़ों से झुर्रियों को दूर कर सकते हैं। जानिए ऐसे आसान और असरदार घरेलू टिप्स, जो आपके आउटफिट को देंगे एकदम प्रेस जैसा लुक —
हेयर ड्रायर से करें झुर्रियों की छुट्टी
अगर आपके पास प्रेस नहीं है लेकिन हेयर ड्रायर है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। हल्के गीले कपड़े पर ड्रायर को 2-3 इंच दूर रखते हुए धीरे-धीरे चलाएं। गर्म हवा झुर्रियों को ढीला कर देती है, जिससे कपड़े स्मूद दिखने लगते हैं। बस ध्यान रहे कि ड्रायर ज़्यादा पास न लाएं, वरना कपड़ा जल सकता है।
गीले कपड़े और भारी वस्तु का जादू
घर में ही मौजूद किताबें, डिब्बे या अन्य भारी वस्तुएं बन सकती हैं आपकी प्रेस। सिलवटों वाले कपड़े को समतल सतह पर फैलाएं, उस पर हल्का-सा गीला कपड़ा रखें और ऊपर कोई भारी चीज़ रख दें। कुछ देर में ही कपड़ा सीधा नजर आएगा।
भांप से करें सिलवटों पर वार
अगर आपके पास स्टीमर नहीं है तो भी चिंता की बात नहीं। गर्म पानी से नहाते समय अपने झुर्रियों वाले कपड़े को बाथरूम में टांग दें। भांप से कपड़े की सिलवटें ढीली हो जाएंगी, जिन्हें हाथ से सीधा किया जा सकता है।
हवा में झटकें, झुर्रियां खुद भागें
जब वक्त कम हो, तो यह उपाय कारगर है। गीले कपड़े को पकड़कर किसी खुले स्थान पर खड़े होकर एक किनारे को खुद और दूसरे को किसी और से पकड़वा लें। फिर उसे बार-बार झटकों से हिलाएं। यह तरीका खासतौर पर साड़ियों, शॉल और हल्के सूट के लिए बेहद असरदार है।
फैशन एक्सपर्ट्स की सलाह
"फैशन केवल ब्रांड्स और ट्रेंड्स का नाम नहीं है, बल्कि ये छोटे-छोटे स्मार्ट ट्रिक्स हैं, जो मुश्किल वक्त में भी आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करते हैं।"
अगली बार जब आपके पास प्रेस न हो, तो घबराएं नहीं — इन आसान तरीकों से अपने कपड़ों को दें एकदम नया और प्रेस किया हुआ लुक!