खूबसूरती में निखार लाने से पहले ज़रूरी है सही ब्लश का चुनाव, जानें विशेषज्ञों की सलाह

  • Post By Admin on Jul 30 2025
खूबसूरती में निखार लाने से पहले ज़रूरी है सही ब्लश का चुनाव, जानें विशेषज्ञों की सलाह

नई दिल्ली : चेहरे की रंगत को उभारने और मेकअप में प्राकृतिक लुक लाने वाला ब्लश, आज हर महिला के मेकअप किट का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन गलत शेड या उत्पाद का चयन न केवल लुक को बिगाड़ सकता है, बल्कि स्किन पर भी विपरीत असर डाल सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्लश खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है, जिससे यह आपकी त्वचा और अवसर के अनुसार सबसे उपयुक्त सिद्ध हो।

त्वचा के रंग के अनुसार चुनें शेड
अगर आपकी त्वचा गोरी है, तो हल्के गुलाबी या पीच टोन वाले ब्लश ज़्यादा फबते हैं। वहीं, सांवली त्वचा के लिए नारंगी या भूरे अंडरटोन वाले शेड चेहरे पर गर्माहट और आकर्षण लाते हैं।

स्किन टाइप के अनुसार ब्लश फॉर्म चुनें
सूखी त्वचा के लिए क्रीम-बेस्ड ब्लश नमी बनाए रखते हैं, जबकि तैलीय त्वचा पर पाउडर ब्लश अधिक कारगर होते हैं। मिश्रित या सामान्य त्वचा वाली महिलाएं दोनों विकल्पों को आज़मा सकती हैं।

मौसम भी है अहम फैक्टर
गर्मियों में हल्के और ताजगी देने वाले शेड्स जैसे पिंक या कोरल उपयुक्त होते हैं, जबकि सर्दियों में बरगंडी या मऊ रंगों का चयन चेहरे को गर्माहट और गहराई प्रदान करता है।

प्रकाश के अनुसार करें मेकअप का निर्धारण
ब्लश लगाते समय यह ध्यान देना चाहिए कि वह दिन की प्राकृतिक रोशनी में कैसा दिखेगा। विशेषज्ञ दिन में हल्के और रात में गहरे या चमकदार ब्लश लगाने की सलाह देते हैं।

मात्रा में बरतें सावधानी
ब्लश का अत्यधिक प्रयोग चेहरे को बनावटी दिखा सकता है। कम मात्रा में लगाना और फिर ज़रूरत के अनुसार परत बढ़ाना बेहतर रहता है।

मेकअप विशेषज्ञों की मानें तो, सही ब्लश का चुनाव न केवल आपकी खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि आत्मविश्वास भी दोगुना कर देता है। इसलिए अगली बार जब भी आप ब्लश खरीदें, इन बिंदुओं पर ज़रूर ध्यान दें ताकि हर बार आपका लुक हो परफेक्ट!