एक बिल्ला को लेकर पुलिस स्टेशन में अजीब विवाद, नाम पुकारने पर बिल्ला चला औरंगजेब की ओर

  • Post By Admin on Dec 26 2024
एक बिल्ला को लेकर पुलिस स्टेशन में अजीब विवाद, नाम पुकारने पर बिल्ला चला औरंगजेब की ओर

शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई हैं। इसमें दो पक्ष एक बिल्ले के मालिकाने को लेकर थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों ने दावा किया कि बिल्ला उनका है और इसे लेकर थाने में घंटों बहस चली। इस अजीब विवाद का समाधान पुलिस ने एक दिलचस्प तरीका अपनाकर किया। थाने में हुआ बिल्ले का फैसला शकील नामक व्यक्ति की दो पुत्रियां थाने पहुंचीं और तहरीर दी कि उनका राजस्थान नस्ल का बिल्ला गुम हो गया है जो अब किसी अन्य युवक के पास है।

पुलिस ने युवक औरंगजेब को बिल्ला के साथ थाने बुलाया। औरंगजेब ने बिल्ले के साथ पुराने वीडियो दिखाए और दावा किया कि वह बिल्ला उसका है। वहीं, युवतियां कहतीं कि वह बिल्ला उनके घर का है और उन्होंने इसे राजस्थान से लाकर पाला था। पुलिस ने बिल्ले के नाम पुकारे जाने का तरीका अपनाया पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर एक उपाय अपनाया। उन्होंने बिल्ले को सामने लाकर दोनों पक्षों से एक-एक कर उसका नाम पुकारने को कहा। जैसे ही नाम पुकारा गया, बिल्ला औरंगजेब की ओर चल पड़ा।

इसके बाद पुलिस ने सहमति के साथ औरंगजेब को बिल्ला सौंप दिया और मामला समाप्त किया। इस अनोखी घटना ने थाने में मौजूद सभी लोगों को हंसी का कारण भी दिया। दोनों पक्षों ने आखिरकार मामले को सुलझाने का निर्णय लिया और औरंगजेब बिल्ले के साथ थाने से निकलकर अपने घर लौटे।