झारखण्ड में तेजी से बढ़ रहा H3N2 इन्फ्लुएंजा का खतरा

  • Post By Admin on Mar 11 2023
झारखण्ड में तेजी से बढ़ रहा H3N2 इन्फ्लुएंजा का खतरा

रांची: देश के कई राज्यों में लोग तेजी से H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के चपेट में आ रहे है. H3N2 इन्फ्लुएंजा के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते जुलते है. अब झारखण्ड में भी H3N2 इन्फ्लुएंजा फैलने की आशंका है. इसके लक्षण को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. इस वायरस से जान जाने का खतरा भी है. 

H3N2 इन्फ्लुएंजा को लेकर रिम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. संजय ने बताया कि इन बीमारी में सांस फूलना, लम्बी खांसी, शरीर में लगातार थकान की शिकायत रहती है. यदि इसके लक्षण आपको दिखते है तो तुरंत जांच कराना चाहिए. अगर सही समय पर इस बीमारी की जांच नहीं कराते है तो लोगों को बचा पाना कठिन हो जाता है. जिससे जान जाने का खतरा भी बना रहता है. वहीं अगर समय पर इस बीमारी का पता चल जाए तो रोगी को बचाना आसान हो जाता है.

डॉ. संजय ने कहा कि यदि आपको ऐसा कोई भी लक्षण दिखता है तो जल्द ही इसका इलाज कराए.  घर में किसी भी सदस्य को इसके लक्षण दिखते है तो एन-95 का मास्क का प्रयोग करें. क्योंकि यह वायरल बीमारी है. यह सांसो के जरिए भी दूसरे लोगों तक पहुंच सकता है.