कोरोना के बाद एक नए वायरस की एंट्री, WHO ने दी चेतावनी

  • Post By Admin on Feb 14 2023
कोरोना के बाद एक नए वायरस की एंट्री, WHO ने दी चेतावनी

कोरोना वायरस के बाद अब एक नए वायरस ने दुनिया में दस्तक दी है. बताया जा रहा है कि यह वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है. इस वायरस का नाम मारबर्ग है. यह कोरोना वायरस की तरह ही चमगादड़ो से इंसानों में फैलता है. इस वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से यह अन्य लोगों में फैल रहा है. इस वायरस का कोई इलाज या वेक्सीन उपलब्ध नहीं है. यदि सही समय पर इसके लक्षण का पहचान कर इलाज करवा लिया जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है.

 

इस वायरस ने दुनियाभर के देशों के होश उड़ा दिए है. इस वायरस की वजह से अब तक नौ लोगों की मौत भी हो चुकी है. समाचार एजेंसी के मुताबिक इस वायरस के कारण अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस के दस्तक ने डब्ल्यूएचओ के भी होश उड़ा दिए है. डब्ल्यूएचओ भी अलर्ट मूड पर आ गयी है. WHO के निदेशक डॉ. मातशीदिसो मोइती ने बताया कि मारबर्ग वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. इसके संक्रमण से 88 प्रतिशत तक मृत्यु दर जा सकती है. बताया जा रहा है कि यह वायरस इबोला वायरस से सम्बंधित है.