विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू, माताओं को दिया जा रहा परामर्श
- Post By Admin on Aug 02 2025

लखीसराय : विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के मौके पर जिले भर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के निर्देशानुसार जिला अस्पताल से लेकर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों तक स्तनपान के महत्व को लेकर गोष्ठी, परामर्श सत्र, रैलियां और पोस्टर प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह का उद्देश्य है नवजात शिशुओं के लिए प्रारंभिक और अनन्य स्तनपान को प्रोत्साहित करना ताकि शिशु को संक्रमण से सुरक्षा और संपूर्ण पोषण मिल सके। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि शिशु को जन्म के पहले घंटे में ही स्तनपान शुरू कर देना चाहिए और छह माह तक केवल माँ का दूध ही दिया जाना चाहिए। उसके बाद दो वर्ष तक पूरक आहार के साथ स्तनपान जारी रखना लाभदायक होता है।
अधिकारियों ने आमजनों से अपील की है कि वे इस सप्ताह के दौरान चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें, स्तनपान के लाभों को जानें और अन्य माताओं को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर महिलाओं को स्तनपान से जुड़े मिथकों और वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी दे रही है।
गौरतलब है कि स्तनपान न केवल बच्चों के लिए जरूरी है, बल्कि यह माताओं के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है।