सोनू सूद ने सरकार से की 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन की अपील

  • Post By Admin on Dec 11 2025
सोनू सूद ने सरकार से की 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन की अपील

मुंबई : सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके दुष्प्रभावों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भारत सरकार से एक अहम कदम उठाने की अपील की है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब सोनू सूद ने भारत में भी ऐसी ही नीति लागू करने की मांग की है।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज के बच्चे असली बचपन से दूर होते जा रहे हैं और परिवार व समाज के साथ जुड़ाव कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा,
“ऑस्ट्रेलिया जैसे देश पहले ही 16 से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को पूरी तरह बैन कर चुके हैं और अब समय आ चुका है कि भारत को भी ऐसा करना चाहिए। हमारे बच्चे भी असली बचपन जीने के हकदार हैं… सबसे जरूरी है स्क्रीन के एडिक्शन से आज़ादी।”

सोनू ने आगे सरकार से बच्चों के सुरक्षित भविष्य और स्वस्थ समाज के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। उनका कहना है कि भारत भी दुनिया के सामने एक सकारात्मक उदाहरण पेश कर सकता है, बशर्ते बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर सख्त नियम लागू किए जाएँ।

फिलहाल भारत में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर कोई स्पष्ट कानून नहीं है। हालांकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अकाउंट बनाने के लिए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अभिभावक की अनुमति अनिवार्य है, लेकिन यह कानून मुख्य रूप से डेटा सुरक्षा पर केंद्रित है, बच्चों पर पड़ने वाले मानसिक और सामाजिक प्रभावों पर नहीं।

सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट की बढ़ती पहुंच भी लगातार चिंता का विषय बनती जा रही है। हाल के दिनों में कुछ कॉमेडी शो और वीडियो में आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित होने के बाद सोशल प्लेटफॉर्म्स पर कड़े नियमों की मांग और तेज हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया के कदम की सराहना करते हुए सोनू सूद का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए भारत को अब निर्णायक कदम उठाना चाहिए।