यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग, शहर में खौफ का माहौल

  • Post By Admin on Aug 17 2025
यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग, शहर में खौफ का माहौल

गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम रविवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। बिग बॉस ओटीटी विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर तीन अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर-56 स्थित घर पर करीब 25 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच हुई। घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे और किसी काम से बाहर गए हुए थे। उस वक्त परिवार के कुछ सदस्य और केयर टेकर घर में मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

हमलावरों ने घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को निशाना बनाया, जबकि परिवार ऊपरी मंजिलों पर रह रहा था। गोलियों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेराबंदी कर लिया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि महज एक महीने पहले ही गुरुग्राम में गायक राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी। लगातार हो रही गैंगस्टर-स्टाइल वारदातों ने गुरुग्राम को अपराधियों के निशाने पर ला दिया है। स्थानीय लोगों में भय और गुस्सा दोनों साफ झलक रहा है।

एल्विश यादव पहले से ही विवादों में घिरे रहे हैं। उन पर सांप के जहर की अवैध सप्लाई और रेव पार्टियों में इस्तेमाल से जुड़े गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है।

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस हाई-प्रोफाइल फायरिंग ने गुरुग्राम की कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।