लंगट सिंह कॉलेज में स्टाफ काउंसिल की बैठक संपन्न

  • Post By Admin on Aug 10 2024
लंगट सिंह कॉलेज में स्टाफ काउंसिल की बैठक संपन्न

मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज के सभी पारंपरिक विभागों, वोकेशनल पाठ्यक्रमों और स्ववित्त पोषित विभागों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करना, मौजूदा समस्याओं पर चर्चा करना और भविष्य की योजनाओं पर विचार करना था।

प्राचार्य प्रो. राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कॉलेज छात्रावास को पुनः खोलने, नैक मूल्यांकन की प्रगति की समीक्षा, कॉलेज की आधारभूत सुविधाओं में सुधार, और विभागों के शोध कार्यों में प्रशासन के सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। हॉस्टल खोलने के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया, जो इस पर विस्तृत विमर्श कर उचित निर्णय लेगी।

बैठक में जानकारी दी गई कि मृदुला सिन्हा गर्ल्स छात्रावास के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस महीने के अंत तक छात्राएं उसमें रहना शुरू कर देंगी। शिक्षकों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों में भाग लेने पर कॉलेज द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क वहन करने पर भी सहमति बनी।

प्राचार्य प्रो. राय ने शिक्षकों से नियमित रूप से लाइब्रेरी में जाने और छात्रों के लिए लाइब्रेरी सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की। आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी ने नैक मूल्यांकन से संबंधित प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. जयकांत सिंह ने सेंट्रल लाइब्रेरी में सुधार हेतु सुझाव दिए, जिन पर भी सहमति बनी।

बैठक में प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. गोपालजी, प्रो. पुष्पा कुमारी, प्रो. फैयाज अहमद, डॉ. नवीन कुमार, एचए सुधीर कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।