जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट में नवप्रवेशित छात्रों के लिए अभ्युदय-2024 का भव्य आयोजन
- Post By Admin on Sep 08 2024

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईओटी) में बी.टेक, एम.टेक और एमसीए के नए छात्रों का स्वागत करने के लिए 'अभ्युदय 2024' ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संस्थान से परिचित कराना और उनके शैक्षणिक सफर की शुरुआत को यादगार बनाना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अतिथि, राष्ट्रीय अवार्डी एवं प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला, टीवी पत्रकार रुबिका लियाकत और विशेष अतिथि एनटीटी डाटा आईएनसी इंडिया के कॉरपोरेट स्ट्रेटजी प्रमुख प्रसंजित रॉय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर टीसीएस के मैनेजर आशीष कुमार और गुरु एजुकेशनल स्किल फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन मिथिलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। संस्थान के चैयरमेन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाईस चेयरमेन गौरव गुप्ता, जीआईएमएस के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह और निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने छात्रों और अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने छात्रों को प्लेसमेंट, इंडस्ट्रियल कनेक्ट और सामाजिक कार्यों में संस्थान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने छात्रों को सफलता के मंत्र देते हुए शिक्षा को शौक में बदलने और लक्ष्य निर्धारण कर पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से कक्षा में 100% उपस्थिति की अपील की और कहा कि शिक्षक और सीनियर्स से प्रेरणा लेकर ही सफलता की सीढ़ी चढ़ी जा सकती है।
मुख्य अतिथि रुबिका लियाकत ने छात्रों से जीवन में विनम्र और ईमानदार रहने की अपील की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि "अपने जीवन में इतनी उन्नति करो कि माता-पिता आपके नाम से पहचाने जाएं।"
इंडस्ट्री एक्सपर्ट प्रसंजित रॉय और आशीष कुमार ने छात्रों को कॉरपोरेट जगत के अनुभवों से अवगत कराया और उन्हें प्रशिक्षण, नैतिक मूल्यों, और सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए हार से डरने के बजाय उसे सीख के रूप में लेना चाहिए।
मुख्य वक्ता मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में जीवन में विचार, शब्द, आदत, और चरित्र के महत्व को बताया। उन्होंने छात्रों को अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञ रहने की सलाह दी और अंत में देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं के माध्यम से माहौल को भावुक कर दिया।
कार्यक्रम में बीटेक, एम.टेक और एमसीए के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक, अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।