CBSE ने जारी की 12वीं का रिजल्ट, 87.98 प्रतिशत विद्यार्थी पास

  • Post By Admin on May 13 2024
CBSE ने जारी की 12वीं का रिजल्ट, 87.98 प्रतिशत विद्यार्थी पास

नई दिल्ली : सीबीएसई के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए नतीजे के अनुसार इस बार 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिनमें छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी है। जानकारी के अनुसार इस साल सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड के अनुसार इस बार तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पास परसेंटेज रहा है। वहां का पास प्रतिशत 99.91% दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि इस साल करीब 39 लाख विद्यार्थी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी-अप्रैल के बीच में हुई थी तब से ही विद्यार्थी परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उमंग व डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं।