पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट,मुकदमा दर्ज
- Post By Admin on Apr 02 2024

रायपुर: ग्राम सेंध में पुरानी रंजिश को लेकर चार युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी करण कोसले 19 वर्ष ग्राम पलौद का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी ग्राम सेंध गया था, तभी आरोपी धर्मेन्द्र यादव अपने 3 अन्य साथियों के साथ आया और पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।