दरिंदगी की हद : पिटबुल से बच्चे पर हमला कराता रहा मालिक, अंकल बचा लो चीखता रहा मासूम
- Post By Admin on Jul 21 2025

मुंबई : मुंबई के मानखुर्द इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने अपने पिटबुल कुत्ते से एक मासूम बच्चे पर हमला करवाया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने देशभर में आक्रोश फैला दिया है। पीड़ित बच्चा लगातार “अंकल बचा लो” की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी मालिक हैवानियत की हद पार करते हुए हंसता रहा।
घटना का वीडियो ऑटो-रिक्शा में रिकॉर्ड हुआ, जिसमें मोहम्मद सोहैल हसन नामक व्यक्ति अपने पिटबुल कुत्ते को जानबूझकर पीछे बैठे बच्चे पर झपटने के लिए उकसाता नजर आ रहा है। जबकि कुत्ते का पट्टा उसके हाथ में था, फिर भी उसने उसे नहीं रोका। कुत्ता बच्चे के हाथ और ठुड्डी पर हमला करता है, जिससे मासूम घबरा जाता है और जान बचाने के लिए ऑटो से कूदकर भागता है। तभी आरोपी कुत्ते को भी उसके पीछे दौड़ा देता है।
हमले का शिकार हुए बच्चे हमजा ने बताया, “कुत्ते ने मुझे काट लिया। जब मैं भागा तो उसने मेरे कपड़े पकड़ लिए। मैंने कई बार कुत्ते के मालिक से उसे हटाने को कहा, लेकिन वह केवल हंसता रहा।” बच्चा इस घटना के बाद गहरे सदमे में है और डरा हुआ महसूस कर रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौके पर मौजूद कई लोग मदद करने के बजाय सिर्फ वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी मोहम्मद सोहैल हसन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 291, 125 और 125(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।
मानखुर्द पुलिस थाने के अनुसार, यह पूरी घटना एक खड़े हुए ऑटो-रिक्शा में हुई जब बच्चा वहां खेल रहा था। आरोपी ने अपने पिटबुल को जानबूझकर बच्चे पर छोड़ा और पूरी तरह से असंवेदनशील बना रहा।
यह घटना न केवल इंसानियत को शर्मसार करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि ऐसे हिंसक जानवरों को पालने वाले मालिकों के लिए कानून और नियंत्रण कितना सख्त होना चाहिए। मानवाधिकार संगठनों और चाइल्ड वेलफेयर समूहों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है।