हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल किया हैक, क्रिप्टो का वीडियो हुआ अपलोड
- Post By Admin on Sep 20 2024
नई दिल्ली : तकनीकी दौर में हैकर्स का खतरा हर तरफ मंडरा रहा हैI सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है, और हैकर्स ने उस पर क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित वीडियो अपलोड कर दिया है। यह घटना एक साइबर सुरक्षा उल्लंघन को दर्शाती है, जिसमें सरकारी संस्थानों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हमले हो रहे हैं।
हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट इंडिया की जगह Ripple, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वीडियो की जगह क्रिप्टो के वीडियो दिख रहे हैंI हैकर्स के बढ़ते दायरे को देखते हुए समय रहते सतर्कता बरती जा रही हैI
आखिर कहां से हुआ ये हमला?
सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर हैकर्स ने कहां से हमला किया है, इसकी जांच हो रही हैI अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली हैI कई जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की फिलहाल जांच कर रही हैI जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर ये हैकर्स ने ये हमला कहां से बैठकर किया हैI
हैकिंग के बाद, चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े वीडियो दिखाई देने लगे, जो दर्शाता है कि हैकर्स इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट और संबंधित साइबर सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं ताकि चैनल को फिर से सुरक्षित किया जा सके और जिम्मेदार हैकर्स को पकड़ने के उपाय किए जा सकें।
यह घटना डिजिटल प्लेटफार्मों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करती है और इससे निपटने के लिए और मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को रेखांकित करती है।