आरोपी के गिरफ्तारी पर थाने पहुंची भीड़, किया हंगामा
- Post By Admin on Apr 13 2024

रायपुर : राजधानी रायपुर के मुजगहन थाने में जमकर हंगामा मचाया गया। यहां शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को छुड़वाने के लिए भीड़ थाने पहुंच गई और हंगामा किया। इतना ही नहीं थाने पहुंचे लोगों ने आरोपियों के जेल से छुटते ही देख लेने की धमकी देते हुए जमकर गालियों की बौछार की। अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के गिरफ्तार दूसरे आरोपी छोटू बंजारे को भी छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे।
मामले की गंभीरता को समझते हुए मुजगहन थाना में ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी, आरआई, टीआई समेत अतिरिक्त बल मौजूद था। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि लगातार इस क्षेत्र में शराब बिक्री का मामला सामने आया था। जिसको लेकर आरोपी छोटू बंजारे और उसके अन्य और साथी है, जहां पुलिस टीम पहुंची थी। उसको लेकर आए थे। जिसके बाद परिजन थाने आए थे, जिन्हे समझा बुझा कर वापस भेजा गया है।