जोमैटो के सीईओ ने निकाला अनोखा जॉब ऑफर, कहा देने होंगे 20 लाख रुपये, नहीं मिलेगी सैलरी
- Post By Admin on Nov 21 2024

नई दिल्ली : जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक अनोखा और चर्चा में आने वाला जॉब ऑफर पेश किया है। उन्होंने X पर बताया है कि वह "चीफ ऑफ स्टाफ" पद के लिए एक वैकेंसी निकाली है जिसमें पहले साल के लिए उम्मीदवार को 20 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस राशि को फीडिंग इंडिया नामक गैर-लाभकारी संस्था को दान किया जाएगा। इसके बदले जोमैटो इस रकम से ढाई गुना यानी 50 लाख रुपये की राशि उम्मीदवार की पसंद के किसी चैरिटी में योगदान देगा।
पहले साल सैलरी नहीं, मिलेगा अनमोल अनुभव:
गोयल के अनुसार, यह भूमिका किसी पारंपरिक नौकरी से बिल्कुल अलग है। उम्मीदवार को पहले साल सैलरी नहीं दी जाएगी, लेकिन यह भूमिका "दुनिया के बेहतरीन टॉप मैनेजमेंट स्कूल" के दो साल के प्रोग्राम से भी 10 गुना अधिक सीखने का मौका देगी। दीपिंदर गोयल ने यह स्पष्ट किया कि यह अवसर केवल उन लोगों के लिए है जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए सीखने के इच्छुक हैं, न कि केवल अपने बायोडाटा को मजबूत करने के लिए।
दूसरे साल से शुरू होगी सैलरी:
गोयल ने कहा कि दूसरे साल से चुने गए उम्मीदवार को आकर्षक सैलरी दी जाएगी जो 50 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। हालांकि, इस सैलरी की चर्चा दूसरे वर्ष की शुरुआत में ही होगी।
योग्यता और गुण:
गोयल ने इस भूमिका के लिए ज्यादा अनुभव की जरूरत को नकारते हुए बताया कि वह ऐसे व्यक्ति की तलाश में हैं जो जमीन से जुड़ा हुआ हो, सहानुभूति रखता हो और सही काम करने के लिए दूसरों को नाराज़ करने से भी न डरे। यह पद ऐसे लोगों के लिए है जो सीखने की ललक रखते हैं और बदलाव लाने में सक्षम हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
यह प्रस्ताव सोशल मीडिया पर तेज़ी से चर्चा का विषय बन गया है। कई लोगों ने इसे सकारात्मक पहल के रूप में देखा जबकि कुछ ने सवाल उठाए कि यह प्रक्रिया वास्तव में नौकरी तलाशने वालों के लिए कितनी व्यावहारिक है।