देशभर में मौसम का कहर, अगले 48 घंटे 31 राज्यों में भारी आंधी-बारिश का अलर्ट

  • Post By Admin on May 22 2025
देशभर में मौसम का कहर, अगले 48 घंटे 31 राज्यों में भारी आंधी-बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली : देशभर में मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। कहीं तेज बारिश और तूफान ने कहर बरपाया है, तो कहीं भीषण गर्मी ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से भारी तबाही, 22 की मौत

बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के मेरठ, आगरा, बुलंदशहर समेत 12 जिलों में तेज आंधी और बारिश के दौरान दीवारें और पेड़ गिरने, बिजली गिरने जैसी घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। राज्य के 39 जिलों में आज भी तेज बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

पुंछ में तूफान से स्कूल की छत ढही, बड़ा हादसा टला

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आए तूफान से एक सरकारी स्कूल की छत ढह गई। राहत की बात यह रही कि घटना के समय स्कूल बंद था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि मुंगेली जिले में एक ग्रामीण की जान चली गई। राज्य के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-NCR में तेज तूफान और ओलावृष्टि, दो की मौत

बुधवार रात करीब 8 बजे दिल्ली-NCR में तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के चलते पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। दो लोगों की जान चली गई और 11 घायल हो गए। तूफान के कारण दिल्ली मेट्रो की रफ्तार थम गई और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं, जिनमें 11 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी, श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री तापमान

मौसम के इस बदले मिजाज के बीच राजस्थान में भीषण लू का कहर जारी है। श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर बना, जहां बुधवार को तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के 17 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और अगले 48 घंटों में तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।

मौसम विभाग की चेतावनी

देश के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिन मौसम बेहद अस्थिर बना रहेगा। लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है।