भगवा टीशर्ट और रुद्राक्ष की माला पहन PM मोदी ने संगम में लगाई डुबकी

  • Post By Admin on Feb 05 2025
भगवा टीशर्ट और रुद्राक्ष की माला पहन PM मोदी ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। यह आयोजन उनके आध्यात्मिक जुड़ाव को दर्शाता है, जिसमें उन्होंने भगवा कुर्ता पहने, गले में रुद्राक्ष की माला डाली और सूर्य को अर्घ्य देने के साथ गंगा की पूजा की।

हेलीकॉप्टर से अरैल घाट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बमरौली हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां से वह सड़क मार्ग से महाकुंभ नगर की ओर रवाना हुए। साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे और दोनों ने मिलकर नौका विहार किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वीआईपी लोगों के लिए बने अरैल घाट पर गंगा में डुबकी लगाई, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

भगवा टी शर्ट और रुद्राक्ष की माला में दिखें पीएम मोदी

महाकुंभ में अपने विशिष्ट अंदाज में पीएम मोदी भगवा टीशर्ट पहने हुए थे। उनके गले में मोटी रुद्राक्ष की माला थी, जो हिंदू धर्म में आस्था और साधना का प्रतीक मानी जाती है। डुबकी लगाने के बाद उन्होंने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और गंगा जल से पूजा अर्चना की।

पूजा और अर्चना के दौरान मंत्रोच्चार और गंगा जल का प्रवाह

स्नान के बाद पीएम मोदी ने सिर पर हिमाचली टोपी धारण की और लोटे में गंगा जल लेकर सूर्य को अर्पित किया। उन्होंने लोटे में दूध भी डाला और गंगा जल में प्रवाहित किया। इस दौरान, पीएम मोदी लगातार मंत्र बुदबुदाते हुए गंगा जल से पूजा करते रहे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी के गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा का घेरा काफी कड़ा था। चारों ओर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पूजा समाप्त करने के बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला फेरते हुए मंत्रों का जाप किया।

पूजा के इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे। दोनों नेताओं ने एक साथ गंगा की पूजा की और अपनी श्रद्धा अर्पित की।