विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम : प्रधानमंत्री के समक्ष विचार रखने का सुनहरा अवसर

  • Post By Admin on Nov 30 2024
विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम : प्रधानमंत्री के समक्ष विचार रखने का सुनहरा अवसर

नई दिल्ली : “विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग” कार्यक्रम के तहत भारत के युवाओं को अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करने का अनमोल अवसर मिलेगा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत पहल के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन बीते 25 नवंबर, सोमवार से शुरू हो चुका है। इच्छुक युवाओं के लिए पंजीकरण माय भारत पोर्टल (mybharat.gov.in) पर 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक मंच पर लाकर उनके विचार और दृष्टिकोण को राष्ट्रीय विकास की दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए प्रेरित करना है। नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर की जिला युवा अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में युवाओं की महत्वाकांक्षाओं और उनकी भूमिका पर जोर दिया था। यह कार्यक्रम युवाओं को उनके विचार साझा करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।

इस कार्यक्रम के चार प्रमुख चरण होंगे। पहले चरण में विकसित भारत प्रश्नोत्तरी (क्विज़) होगा। यह चरण 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होगा। जिसमें 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे। इस डिजिटल क्विज़ के माध्यम से प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा ली जाएगी। 

दूसरे चरण में निबंध और ब्लॉक लेखन होगा। इस चरण में क्विज़ में विजेता रहे प्रतिभागी चयनित विषयों पर निबंध प्रस्तुत करेंगे। जैसे “विकसित भारत के लिए तकनीक” और “युवाओं को सशक्त बनाना”। यह प्रतियोगिता माय भारत पोर्टल पर आयोजित की जाएगी और इसमें युवाओं के राष्ट्रीय विकास के प्रति दृष्टिकोण की परीक्षा ली जाएगी। 

तीसरे चरण में विकसित भारत विजन पिच डेस्क (स्टेट-लेवल प्रेजेंटेशनस) निबंध प्रतियोगिता के दूसरे चरण में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने गए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस चरण में विभिन्न राज्य स्तर पर टीमों का गठन होगा। जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए चयनित होंगी। 

चौथे चरण में भारत मंडपम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप (डेवलप्ड इंडिया नेशनल चैंपियनशिप) में राज्य स्तर पर चुनी गई टीमों का चयन 11 और 12 जनवरी 2025 को होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में किया जाएगा। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान ये विजेता टीमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान भारतीय युवाओं के विचारों का राष्ट्रीय निर्माण में योगदान सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा mybharat.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को राष्ट्रीय विकास की दिशा में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर देगा, बल्कि यह उनके राजनीतिक और नागरिक जीवन में भागीदारी को भी प्रोत्साहित करेगा।