उत्तरकाशी आपदा पर पीएम मोदी समेत शीर्ष नेतृत्व ने जताया शोक, राहत कार्यों में झोंकी गई पूरी ताकत
- Post By Admin on Aug 05 2025

नई दिल्ली/उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने और भूस्खलन से हुई तबाही को लेकर देशभर में चिंता का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत शीर्ष नेतृत्व ने त्रासदी पर गहरा शोक जताया है और प्रभावितों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर हालात की जानकारी ली है। राहत और बचाव टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं और लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही।”
गृह मंत्री शाह ने जताई तत्परता, एनडीआरएफ-आईटीबीपी की टीमों को किया रवाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर पूरी स्थिति की जानकारी ली और बताया कि “आईटीबीपी की निकटतम 3 टीमों को राहत कार्य के लिए भेजा गया है। एनडीआरएफ की 4 टीमें भी घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं।”
जेपी नड्डा का भावुक संदेश, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, “उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। राहत एवं बचाव कार्य में राज्य सरकार और बचाव एजेंसियां पूरी तत्परता से लगी हैं। भाजपा कार्यकर्ता भी हरसंभव मदद में जुटे हैं। मैं ईश्वर से सभी प्रभावितों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”
रक्षा मंत्री ने साझा की चिंता, सेना के प्रयासों की सराहना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी त्रासदी को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा, “उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ से मची तबाही विचलित करने वाली है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं और बहुमूल्य जीवन बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।”
सेना की ‘सूर्या कमान’ का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
भारतीय सेना की आइबेक्स ब्रिगेड और सूर्या कमान ने धराली गांव में राहत कार्यों की कमान संभाल ली है। सेना ने जानकारी दी कि खीरगढ़ क्षेत्र में बड़े भूस्खलन और मलबे के बहाव के कारण तुरंत जवानों को तैनात किया गया। पुलिस, अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी राहत और बचाव कार्य में समन्वय से जुटी हुई हैं।
उत्तरकाशी में हालात बेहद संवेदनशील, राहत कार्य जारी
गौरतलब है कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में मंगलवार को अचानक बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कई लोगों के घायल और लापता होने की खबर है। बचाव एजेंसियां लगातार राहत कार्यों में जुटी हैं और स्थिति पर उच्च स्तर से नजर रखी जा रही है।