भारत-सिंगापुर के बीच तीसरी मंत्रिस्तरीय वार्ता 13 अगस्त को, द्विपक्षीय संबंधों में नई गति लाने की तैयारी
- Post By Admin on Aug 12 2025

नई दिल्ली : भारत और सिंगापुर के बीच तीसरी भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय वार्ता (आईएसएमआर) 13 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होगी, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को और व्यापक व मजबूत बनाने के एजेंडे पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह उच्च-स्तरीय बैठक दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भरने का अवसर प्रदान करेगी।
भारत की ओर से इस वार्ता में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव हिस्सा लेंगे। सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री और व्यापार व उद्योग मंत्री गान किम योंग करेंगे, जिनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय एवं गृह मंत्री के. षणमुगम, विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन, डिजिटल विकास एवं सूचना मंत्री जोसेफिन तेओ, जनशक्ति मंत्री तान सी लेंग और कार्यवाहक परिवहन मंत्री जेफरी सिओ भी मौजूद रहेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के तहत आईएसएमआर एक अनूठा तंत्र है, जिसका उद्देश्य भारत-सिंगापुर सहयोग के लिए नए क्षेत्रों की पहचान और साझेदारी को गहन करना है। इसका पहला दौर सितंबर 2022 में नई दिल्ली और दूसरा दौर अगस्त 2024 में सिंगापुर में हुआ था।
यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब अगले महीने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की भारत यात्रा की संभावना है। पिछले वर्ष पीएम मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाया था। इसके बाद जनवरी 2025 में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और उनकी पत्नी जेन इट्टोगी शनमुगरत्नम भारत दौरे पर आए थे, जिसमें भविष्य के सहयोग क्षेत्रों पर गहन चर्चा हुई थी।
कूटनीतिक हलकों का मानना है कि तीसरे दौर की यह मंत्रिस्तरीय वार्ता न केवल व्यापार, निवेश और डिजिटल क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगी, बल्कि रक्षा, सुरक्षा, परिवहन और नवाचार जैसे नए आयामों पर भी ठोस प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी।