ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देखी भारतीय सेना की ताकत : रिटायर्ड मेजर जनरल पी.के. सेहगल

  • Post By Admin on May 12 2025
ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देखी भारतीय सेना की ताकत : रिटायर्ड मेजर जनरल पी.के. सेहगल

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने देशभर में गर्व का माहौल बना दिया है। रविवार को भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन की उपलब्धियों का खुलासा किया। इस बीच, रक्षा विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड मेजर जनरल पी.के. सेहगल ने भारतीय सेना की शक्ति और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने देख लिया कि हिंदुस्तान की आर्मी कितनी मजबूत है।

रिटायर्ड मेजर जनरल सेहगल ने कहा, "भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि जो आतंकी गतिविधियों में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उद्देश्य भी यही था कि जिन्होंने हमारे सैनिकों को शहीद किया और परिवारों को तबाह किया, उन्हें करारा जवाब मिले। नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। मिसाइल और ड्रोन हमले में हर वार सफल रहा। इतनी सटीक और ताकतवर कार्रवाई सिर्फ अमेरिका और इजरायल ने ही की है। पाकिस्तान को भागकर अमेरिका से मदद मांगनी पड़ी, लेकिन दुनिया ने देख लिया कि हिंदुस्तान की सेना कितनी मजबूत है।"

सीजफायर पर कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए सेहगल ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने खुद ही संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, "यह कंडीशनल सीजफायर है। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। सोमवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत होगी। इस समय कोई भी आतंकी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

तीनों सेनाओं का तालमेल, नेवी की अहम भूमिका

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नौसेना की भूमिका पर सेहगल ने कहा कि यह तीनों सेनाओं के बेहतरीन तालमेल का नतीजा था। उन्होंने कहा, "कराची पोर्ट को हर तरफ से ब्लॉक कर दिया गया। अगर जरूरत पड़ती, तो 1971 की तरह कराची पोर्ट पर हमला भी किया जाता। यह दिखाता है कि हमारी सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है।"

सेहगल ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के बाद जीत का जश्न मनाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा हार को भी जीत के रूप में पेश करने की कोशिश करता है, चाहे वह 1965, 1972 या 1999 का युद्ध हो। लेकिन इस बार भारत ने आतंकवाद की रीढ़ तोड़ दी है और पाकिस्तान की नापाक साजिशों का करारा जवाब दिया है।

'ऑपरेशन सिंदूर' की रणनीतिक सफलता

विशेषज्ञों का मानना है कि इस ऑपरेशन से न सिर्फ आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका लगा है, बल्कि पाकिस्तान के भीतर भी गहरी अस्थिरता पैदा हो गई है। भारत ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि किसी भी आतंकी गतिविधि का कड़ा जवाब दिया जाएगा और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।