भेदभाव की गर्म हवाओं के बीच ठंडी हवा जैसा है सुप्रीम कोर्ट का फैसला : मोहिबुल्लाह नदवी
- Post By Admin on Sep 15 2025

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले का स्वागत करते हुए इसे भेदभावपूर्ण राजनीति के बीच एक राहत भरा कदम बताया। उन्होंने कहा कि अदालत का यह फैसला देश में नफरत की ‘गर्म हवाओं’ के बीच ‘ठंडी हवा’ जैसा है।
नदवी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अदालत ने जिन बिंदुओं पर रोक लगाई है, वे बिल्कुल मई-जून की तपती हवाओं जैसे थे, जिनके जरिए भेदभाव की सियासत चलाई जा रही थी। मगर अब सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है, मानो गर्मी के बाद बारिश हो गई हो और ठंडी हवाएं चलने लगी हों।”
सपा सांसद ने फैसले के तीन अहम पहलुओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी और संविधान की मूल आत्मा सुरक्षित होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने वक्फ संशोधन कानून जल्दबाजी में पारित कर संविधान की भावना को कमजोर करने की कोशिश की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस पर अंकुश लगाया है।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। नदवी ने कहा, “अगर वो सच्ची श्रद्धा से भाईचारे की बात कर रहे हैं, तो पहले उन्हें अपने संगठन के भीतर झांकना चाहिए। वहां के लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। शुरुआत नागपुर से करनी चाहिए और सभी धर्मों को समान सम्मान देना चाहिए, तभी वास्तविक भाईचारा संभव है।”