ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Mar 21 2024
ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने कहा है कि वे पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे. इनको पहले अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां उनका मेडिकल करवाया जाएगा. जिसके बाद कल उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. कल एक बार फिर से केजरीवाल का कोर्ट में पेश होने के पहले मेडिकल करवाया जाएगा. जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के बीच अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भारी नारेबाजी देखी गई थी. दिल्ली के मेयर, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और अरविंद केजरीवाल के समर्थक उनके आवास के बाहर एकजुट हो गए थे जिसको देखते हुए अरविंद केजरीवाल के आवास पर धारा 144 लगा दी गई थी ताकि वहां कोई भी व्यक्ति हल्ला हंगामा या प्रदर्शन न कर सके. आम आदमी पार्टी के मंत्री आतिशी ने जांच एजेंसी ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल के आवास पर तलाशी और पूछताछ को राजनीतिक साजिश बताया. उन्होंने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से ‘डरते’ हैं. उनका बीजेपी पर सरासर आरोप था कि आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए मोदी को डर है कि कहीं उनका पलड़ा हल्का न हो जाए इसलिए लगातार ऐसी कार्यवाही हर राज्य में करवा रहे हैं लेकिन इस से डरने वाला कोई नहीं है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई AAP कार्यकर्ताओं को भी आज दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आप के कार्यकर्त्ता केजरीवाल के आवास के समीप बीजेपी और नरेंद्र मोदी के का विरोध कर रहे थे जिसके बाद कई कार्यकर्त्ता की गिरफ्तारी कर ली गई. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद भी वे इस्तीफा नहीं देंगे. अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि "चुनाव के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह से निशाना बनाना पूरी तरह से गलत और असंवैधानिक है. इस तरह से राजनीति का स्तर गिराना न तो प्रधानमंत्री को शोभा देता है और न ही उनकी सरकार को." ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. पार्टी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट से आज रात ही तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए उनकी रिहाई की मांग की गई है.