पीएम मोदी और पुतिन की टेलीफोन वार्ता, यूक्रेन संकट और द्विपक्षीय रिश्तों पर हुई गहन चर्चा
- Post By Admin on Aug 08 2025
 
                    
                    नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर महत्वपूर्ण बातचीत की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट के हालिया घटनाक्रमों और भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की।
राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से जुड़ी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया, जिसके लिए मोदी ने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने दोहराया कि भारत की नीति संघर्षों को शांतिपूर्ण संवाद और कूटनीतिक प्रयासों से सुलझाने की है।
वार्ता में दोनों नेताओं ने भारत-रूस के विशेष रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई और द्विपक्षीय एजेंडे पर हुई प्रगति का भी मूल्यांकन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से बहुत ही अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई। हमने यूक्रेन से जुड़ी हाल की घटनाओं पर चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। मैं इस वर्ष के अंत में भारत में उनकी मेजबानी का इंतजार कर रहा हूं।”
यह ज्ञात हो कि राष्ट्रपति पुतिन की पिछली भारत यात्रा दिसंबर 2021 में हुई थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल रूस के दो महत्वपूर्ण दौरे किए थे। इन दौरों ने दोनों देशों के गहरे राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों को और मजबूती प्रदान की है।
भारत और रूस के बीच यह सक्रिय संवाद दर्शाता है कि दोनों देशों के नेतृत्व द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए लगातार संपर्क बनाए रख रहे हैं।
 
                             
    .jpg) 
     
    