पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत, यूक्रेन में शांति प्रयासों को भारत का समर्थन
- Post By Admin on Aug 11 2025
 
                    
                    नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर अहम बातचीत की, जिसमें यूक्रेन में शांति बहाली और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल के सुरक्षा घटनाक्रमों, खासकर रूस द्वारा जोपोरिजिया में बस स्टेशन पर किए गए हमले की जानकारी पीएम मोदी को दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत की स्थिर और प्रतिबद्ध भूमिका दोहराई और कहा कि भारत इस दिशा में हरसंभव समर्थन देगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत यूक्रेन के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग और कूटनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की बात कही और पीएम मोदी के समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने रूस के लगातार कब्जे और हिंसा बढ़ाने की बात भी कही और कहा कि यूक्रेन से जुड़े हर निर्णय में उनकी भागीदारी अनिवार्य होनी चाहिए।
दोनों नेताओं ने रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों पर भी चर्चा की। जेलेंस्की ने रूसी ऊर्जा, विशेषकर तेल के निर्यात को सीमित करने की आवश्यकता बताई ताकि युद्ध जारी रखने के लिए रूस की संसाधन क्षमता कम हो सके। साथ ही, उन्होंने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान व्यक्तिगत मुलाकात और द्विपक्षीय यात्राओं के आदान-प्रदान की योजना बनाने पर सहमति व्यक्त की।
यह बातचीत भारत-यूक्रेन संबंधों और वैश्विक शांति प्रयासों में भारत की सक्रिय भूमिका को रेखांकित करती है।
 
                             
    .jpg) 
     
    