सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच पर रोक लगाई

  • Post By Admin on Nov 14 2024
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच पर रोक लगाई

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच पर रोक लगा दी है। यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब झारखंड हाईकोर्ट ने इस घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। विधानसभा ने इस आदेश को चुनौती दी थी और गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इस याचिका की सुनवाई की जिसमें न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायाधीश केवी विश्वनाथन शामिल थे। कोर्ट ने विधानसभा की याचिका को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी।

यह मामला तब सामने आया था जब यह आरोप लगाए गए थे कि विधानसभा में कुछ नियुक्तियां नियमों के खिलाफ की गई थीं। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच पर रोक लगाए जाने के बाद यह मामला और भी जटिल हो गया है।