दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में जोरदार भूकंप के झटके, कोई बड़ा नुकसान नहीं

  • Post By Admin on Sep 11 2024
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में जोरदार भूकंप के झटके, कोई बड़ा नुकसान नहीं

नई दिल्ली : बुधवार की दोपहर दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में स्थित था, जिसके प्रभाव से यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब-हरियाणा तक धरती हिली। भूकंप के झटके पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। हालाँकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में भी धरती हिलती दिखाई दी। 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का समय 12:58 बजे था और इसका केंद्र पाकिस्तान में पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। फिलहाल राहत की बात यह है कि भूकंप से किसी तरह की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी इस भूकंप के व्यापक असर की सूचना मिल रही है, लेकिन इन दोनों देशों में भी किसी बड़ी तबाही की खबर नहीं आई है।