दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग
- Post By Admin on Feb 17 2025

नई दिल्ली : सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई, जबकि इसका केंद्र दिल्ली-एनसीआर ही रहा। भूकंप सुबह 5:30 बजे आया और कई सेकंड तक धरती हिलती रही।
नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी कंपन महसूस किया गया। झटकों के कारण खिड़कियां, दरवाजे और बेड हिलने लगे, जिससे गहरी नींद में सो रहे लोग डरकर घरों से बाहर भाग निकले। हालांकि, अब तक किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी, जिससे इसका असर ज्यादा महसूस हुआ। लंबे समय बाद ऐसा हुआ जब दिल्ली-एनसीआर खुद भूकंप का केंद्र बना। अचानक धरती में आए इस कंपन से लोगों में डर का माहौल बन गया, हालांकि प्रशासन ने किसी भी तरह की क्षति से इनकार किया है।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग बिस्तर से उठ गए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि घर की दीवारें, खिड़कियां और पंखे हिलते दिखे। हालांकि, राहत की बात यह है कि इससे किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।
भूकंप का केंद्र दिल्ली-एनसीआर में होने से भूकंप विशेषज्ञ भी सतर्क हो गए हैं। नागरिकों को प्रशासन की ओर से सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।