स्पाइसजेट विमान का हवा में उखड़ा विंडो फ्रेम, वायरल वीडियो के बाद कंपनी ने दी सफाई

  • Post By Admin on Jul 03 2025
स्पाइसजेट विमान का हवा में उखड़ा विंडो फ्रेम, वायरल वीडियो के बाद कंपनी ने दी सफाई

नई दिल्ली : स्पाइसजेट के एक क्यू400 विमान में उड़ान के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जब खिड़की का एक कॉस्मेटिक विंडो फ्रेम ढीला होकर उखड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जाने लगी। हालांकि, एयरलाइन ने तुरंत सफाई देते हुए दावा किया कि यात्रियों की सुरक्षा कभी भी खतरे में नहीं थी।

स्पाइसजेट की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि जिस विंडो फ्रेम की बात हो रही है, वह एक गैर-संरचनात्मक, केवल सजावटी हिस्सा था। इसका कार्य खिड़की पर छांव देना था और इसका विमान की संरचना या दबाव प्रणाली से कोई लेना-देना नहीं था। फ्लाइट के दौरान केबिन का प्रेशर पूरी तरह सामान्य बना रहा।

विमान में लगे सुरक्षात्मक विंडो पैनल्स में से बाहरी पैनल ही दबाव झेलने के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसे में फ्रेम के ढीले होने से न तो विमान की संरचना पर असर पड़ा और न ही यात्रियों की सुरक्षा पर कोई खतरा मंडराया।

घटना की जानकारी मिलते ही विमान के अगले गंतव्य पर उतरने के साथ ही तकनीकी टीम ने उस फ्रेम की मरम्मत कर दी। यह कार्य नियमित मेंटेनेंस प्रक्रिया का हिस्सा था और उड़ान परिचालन में कोई व्यवधान नहीं आया।

हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही यात्रियों के बीच हलचल तेज हो गई। कई यूजर्स ने विमानन सुरक्षा पर सवाल खड़े किए, जबकि कुछ ने इसे महज तकनीकी खामी मानकर अनावश्यक डर फैलाने की बात कही।

स्पाइसजेट ने साफ किया कि कंपनी सुरक्षा मानकों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की घटनाओं से उड़ान की सुरक्षा या संचालन प्रभावित नहीं होता। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की कि वे भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और एयरलाइन की ओर से जारी तथ्यों पर भरोसा करें।