हवा में उड़ा साउथ एक्शन हीरो अजित की कार, बाल-बाल बचें एक्टर
- Post By Admin on Jan 08 2025

नई दिल्ली : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्शन हीरो अजित कुमार (Ajith Kumar) का एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है। 53 वर्षीय एक्टर दुबई में हो रही कार रेसिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां एक हादसे के दौरान उनकी रेसिंग कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह दीवार से टकराते हुए गोल-गोल घूम गई। यह घटना देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
खतरनाक एक्सीडेंट का वीडियो हुआ वायरल, घबराए फैंस
अजित कुमार का यह एक्सीडेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जहां उनके फैंस वीडियो देखकर घबराए हुए नजर आए। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर रेस की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का यह भयंकर हादसा हुआ। कार के परखच्चे उड़ते हुए वीडियो में दिखाई दिए। जिससे फैंस और वहां मौजूद लोग बुरी तरह से डर गए।
अजित कुमार बाल-बाल बचें, कोई गंभीर चोट नहीं आई
रिपोर्ट्स के अनुसार, अजित कुमार इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। एक्सीडेंट के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। हालांकि, हादसा देखकर वहां मौजूद लोग शॉक में थे, क्योंकि यह घटना बहुत ही डरावनी थी और अजित की कार का चेचिस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
पिछले हादसे से भी बाल-बाल बच चुके हैं अजित कुमार
यह पहली बार नहीं है जब अजित कुमार की जान जोखिम में पड़ी हो। इससे पहले, एक्टर की कार की शूटिंग के दौरान भी एक दुर्घटना हो चुकी थी। अजित कुमार अपनी फिल्म ‘विदामुयार्ची’ की शूटिंग के दौरान अजर बैजान रेगिस्तान में कार चला रहे थे, तभी उनकी कार पलट गई थी। उस हादसे में भी वह बाल-बाल बच गए थे और कोई गंभीर चोट नहीं आई थी।
साउथ के पॉपुलर एक्शन हीरो अजित कुमार
अजित कुमार साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्शन हीरो में से एक माने जाते हैं। उनके अभिनय और एक्शन दृश्यों के लिए उन्हें खूब सराहा जाता है। उनकी कई फिल्में हिट हो चुकी हैं। जिनमें ‘कमांडो’, ‘बिल्ला’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। अजित के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर उनके दमदार एक्शन के लिए पसंद करते हैं और अब यह दुर्घटना भी उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका बन गई है।