आसान हुआ माता वैष्णो देवी के दर्शन, रेलवे ने दी सौगात
- Post By Admin on May 26 2023

नई दिल्ली : माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेल की तरफ से बड़ी खुशखबरी है. माता के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को अब आपको वैष्णो देवी जाने के लिए बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. भारतीय रेलवे की तरफ से समय-समय पर यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जाती रही हैं. 26 मई से भारतीय रेल ने वाराणसी से जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे ने ट्रेन का नंबर जारी करते हुए कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी नंबर 04662/04661 का संचालन आज से शुरू हो गया है.
रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 मई को ट्रेन संख्या 04662 जम्मूतवी से रात 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 27 मई की रात को 10:55 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा वापसी में यात्रियों को ट्रेन नंबर 04661 से यात्रा करनी होगी. यह ट्रेन यात्रियों को वाराणसी कैंट से मिलेगी और सुबह को 7:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 28 से 30 मई तक वाराणसी कैंट नहीं आएगी और जाएगी. फिरोजपुर डिवीजन में चल रहे नॉन इंटर लॉकिंग काम की वजह से इस ट्रेन को पठानकोट पर ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इस नॉनइंटर लॉकिंग काम की वजह से जम्मूतवी स्टेशन तक की यात्रा करने वालों यात्रियों को दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना होगा.
इस ट्रेन में यात्रियों को एसी, स्लीपर और उसके साथ ही जनरल कोच की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें बैठकर यात्री माता के दर्शन के लिए जा सकते हैं. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है.