पत्रकारों की मौत पर प्रियंका गांधी का इजरायल पर हमला, भारत सरकार की चुप्पी को बताया शर्मनाक

  • Post By Admin on Aug 12 2025
पत्रकारों की मौत पर प्रियंका गांधी का इजरायल पर हमला, भारत सरकार की चुप्पी को बताया शर्मनाक

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा में अल-जजीरा के 5 पत्रकारों की मौत को लेकर इजरायल पर कड़ा हमला बोला है और इसे “जघन्य अपराध” करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इजरायल फिलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है और इस पर भारत सरकार की चुप्पी को भी शर्मनाक बताया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रियंका वाड्रा ने लिखा, “अल-जजीरा के 5 पत्रकारों की निर्मम हत्या फिलिस्तीनी धरती पर किया गया एक और जघन्य अपराध है। जो लोग सत्य के लिए खड़े होते हैं, उनका साहस इजरायल की हिंसा और घृणा से नहीं टूटेगा। ऐसी दुनिया में जहां अधिकांश मीडिया सत्ता और व्यापार का गुलाम है, इन बहादुर पत्रकारों ने सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया, “इजरायल ने 60 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं। उसने सैकड़ों लोगों को भूख से मार डाला है और लाखों को भूख से मरने की धमकी दे रहा है।” प्रियंका गांधी ने कहा, “चुप रहकर और निष्क्रियता से इन अपराधों को बढ़ावा देना भी एक अपराध है। भारत सरकार की यह चुप्पी शर्मनाक है।”

इस मामले में इजरायल का पक्ष अलग है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) का दावा है कि अल-जजीरा के रिपोर्टर अनस अल-शरीफ हमास के आतंकी ग्रुप का प्रमुख था और इजरायली नागरिकों व सेना पर रॉकेट हमलों में शामिल था। आईडीएफ ने कहा कि शरीफ के साथ मारे गए चार अन्य लोग – मोहम्मद कुरैकेह, इब्राहिम जहीर, मोअमेन अलीवा और मोहम्मद नौफल – भी हमास से जुड़े थे।

आईडीएफ के अनुसार, उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जो दिखाते हैं कि शरीफ 2019 में हमास की एक इकाई का हिस्सा था। इस विवाद के बीच, अंतरराष्ट्रीय मंच पर पत्रकारों की सुरक्षा और युद्ध क्षेत्रों में मीडिया की भूमिका को लेकर बहस तेज हो गई है।