प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, बोले- ये जनसेवा और विकास के संकल्प का प्रतीक
- Post By Admin on Aug 06 2025

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नवनिर्मित ‘कर्तव्य भवन’ का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने इसे देश की जनसेवा, सुशासन और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भवन से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "'कर्तव्य भवन' जन-जन की सेवा के प्रति हमारे अटूट संकल्प और निरंतर प्रयासों का प्रतीक है। यह भवन हमारी नीतियों और योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में सहायक बनेगा और देश के विकास को नई गति देगा।"
पीएम मोदी ने भवन निर्माण में जुटे श्रमिकों की मेहनत को भी सराहा। उन्होंने लिखा, "इसे गढ़ने वाले श्रमयोगियों की मेहनत और संकल्प-शक्ति को आज पूरा देश देख रहा है। उनसे मिलकर अत्यंत प्रसन्नता हुई।"
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए 'कर्तव्य भवन' परिसर में एक पौधा भी लगाया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है।
‘कर्तव्य भवन–3’, केंद्रीय विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत निर्मित पहला भवन है, जिसका उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों को एकीकृत ढांचे के तहत लाना है। वर्तमान में केंद्रीय मंत्रालय पुराने और रखरखाव में महंगे भवनों जैसे शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन आदि से संचालित हो रहे हैं, जो अब आधुनिक प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुकूल नहीं हैं।
सरकार का मानना है कि यह अत्याधुनिक भवन प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने, संसाधनों के समुचित उपयोग को सुनिश्चित करने और सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा।