मन की बात में पीएम मोदी का संदेश : स्वदेशी अपनाएं, स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएं
- Post By Admin on Aug 31 2025

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए स्वदेशी और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही विकसित भारत के निर्माण की बुनियाद हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को गणेशोत्सव सहित आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह समय देश की परंपराओं और संस्कृति से जुड़ने का अवसर है और त्यौहारों को मनाते समय हमें भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा, “उपहार वही हो, जो भारत में बना हो। पहनावा वही हो, जो भारत में बुना हो। सजावट वही हो, जो भारतीय सामान से हो और रोशनी वही हो, जो भारत में बनी झालरों से हो। गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।”
उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र को दोहराते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम नहीं है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक पहचान और गौरव को भी मजबूत करता है।
स्वच्छता पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केवल सरकार का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने आसपास की सफाई सुनिश्चित करें और इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें।
उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे स्वदेशी और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं और आने वाले समय में ‘विकसित भारत’ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी एक छोटा वीडियो साझा करते हुए लिखा- “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।”