बिहार की महिलाओं को पीएम मोदी की सौगात, कहा- मां का सम्मान और स्वाभिमान सरकार की प्राथमिकता

  • Post By Admin on Sep 02 2025
बिहार की महिलाओं को पीएम मोदी की सौगात, कहा- मां का सम्मान और स्वाभिमान सरकार की प्राथमिकता

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत के विकसित होने की नींव सशक्त महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन से हर प्रकार की मुश्किलें कम करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी बिहार की महिलाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का उद्घाटन किया और कहा कि इससे गांव-गांव की महिलाओं को आसानी से आर्थिक मदद मिलेगी और उनके छोटे-छोटे व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसे पूरी तरह डिजिटल व्यवस्था बताते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता में बड़ी भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “विकसित भारत का बड़ा आधार है भारत की सशक्त महिलाएं। हमने करोड़ों शौचालय बनवाकर माताओं-बहनों को खुले में शौच की मजबूरी से मुक्त किया। पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर महिलाओं के नाम पर दिए जा रहे हैं, ताकि उनका आत्मविश्वास और आवाज दोनों मजबूत हो।”

उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन योजना ने घर-घर की माताओं को राहत दी है और उनकी चिंता कम की है। साथ ही सरकार महिलाओं को लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी बनाकर उनकी आय और सम्मान बढ़ा रही है।

बिहार की परंपरा का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के दौरान यहां सतबहिनी पूजा का विशेष महत्व है, जो मां और बहनों के सम्मान की संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मां की गरिमा और स्वाभिमान सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले महीनों में बिहार की एनडीए सरकार इस अभियान को और तेज गति से आगे बढ़ाएगी।