मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने लिखी 17 पन्नों की चिट्ठी, मनोज मुंतशिर ने साझा किया भावनात्मक अनुभव

  • Post By Admin on Sep 03 2025
मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने लिखी 17 पन्नों की चिट्ठी, मनोज मुंतशिर ने साझा किया भावनात्मक अनुभव

नई दिल्ली : कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मां हीराबेन के निधन के बाद लिखी गई 17 पन्नों की चिट्ठी का भावनात्मक अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि इस चिट्ठी को पढ़ते और रिकॉर्ड करते समय वह खुद को संभाल नहीं पाए और कई बार आंसुओं से गला रुंध गया।

मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन के बाद 17 पन्नों का पत्र लिखा था। उसमें हर पंक्ति में प्यार, कृतज्ञता और स्मृतियां थीं। मुझे इसे अपनी आवाज में रिकॉर्ड करने का अवसर मिला। रिकॉर्डिंग के दौरान बार-बार मेरा गला भर आया। उस पत्र से यह स्पष्ट हुआ कि हीराबेन सिर्फ प्रधानमंत्री की मां ही नहीं थीं, बल्कि उनकी पहली गुरु, मार्गदर्शक और शक्ति थीं।”

उन्होंने कहा कि इस चिट्ठी को रिकॉर्ड करना बेहद कठिन अनुभव था। “मुझे लगा था कि काम कुछ मिनटों में पूरा हो जाएगा, लेकिन भावनाओं की गहराई इतनी थी कि हर दो पंक्तियों के बाद रुकना पड़ रहा था। लगभग दस बार रोना आ गया और हमें रिकॉर्डिंग रोकनी पड़ी। हर बार गला भर जाता था। चिट्ठी इतनी मार्मिक थी कि उसे पढ़ते हुए ऐसा महसूस हो रहा था मानो मैंने अपनी ही मां को खो दिया हो,” उन्होंने जोड़ा।

मनोज ने बताया कि पीएम मोदी चाहते थे कि इस चिट्ठी को वह अपनी आवाज में रिकॉर्ड करें। “जब मुझे फोन आया और बताया गया कि प्रधानमंत्री की मां के लिए लिखी गई चिट्ठी है, तो मैंने बिना सोचे हां कर दी। शुरुआत में लगा कि इसमें व्यक्तिगत भावनाएं होंगी, लेकिन जब मैंने पढ़ना शुरू किया तो यह बेहद गहन और हृदयस्पर्शी अनुभव बन गया।”

मनोज मुंतशिर ने कहा कि इस पत्र को बाद में एक वेबसाइट पर सार्वजनिक भी किया गया, ताकि लोग समझ सकें कि मां-बेटे का रिश्ता कितना गहरा और अटूट होता है।