पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा संसद सत्र में पहली बार नहीं होगी कोई विदेशी चिंगारी 

  • Post By Admin on Jan 31 2025
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा संसद सत्र में पहली बार नहीं होगी कोई विदेशी चिंगारी 

नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो चुका है। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के आर्थिक विकास, आगामी बजट और विपक्ष के रवैये को लेकर अपनी बात रखी। खासतौर पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के बाद यह पहला संसद सत्र है जब 'विदेशी चिंगारी' नहीं भड़की है।

'विदेशी चिंगारी' पर पीएम मोदी का तंज

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "2014 से लेकर अब तक शायद यह पहला संसद सत्र है जिसके एक-दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है। विदेश से आग लगाने की कोशिश नहीं हुई है। मैं देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठते थे और यहां उन्हें हवा देने वालों की कोई कमी नहीं थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।"

प्रधानमंत्री के इस बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला माना जा रहा है। राहुल गांधी कई बार विदेशी मंचों पर भारत की नीतियों और सरकार की आलोचना कर चुके हैं। उनके इस रुख को लेकर भाजपा हमेशा से उन पर हमलावर रही है।

बजट सत्र से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट सत्र की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह सत्र देश के आर्थिक सुधारों को और गति देगा। उन्होंने बताया कि यह बजट देश में नया विश्वास पैदा करेगा और सुधारों को मजबूती देगा। उन्होंने कहा, "हमारा देश एक युवा देश है। जो आज 20 से 25 वर्ष के हैं। वे 50 वर्ष की उम्र में विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। वे नीति निर्माण के प्रमुख होंगे और हमारी आज की नीतियां उनके लिए एक बड़ा उपहार साबित होंगी।"

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि तीसरे कार्यकाल में सरकार का फोकस सर्वांगीण विकास पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार नवाचार (Innovation), समावेशिता (Inclusivity) और निवेश (Investment) को आर्थिक गतिविधि के रोडमैप के रूप में देख रही है।

मां लक्ष्मी का आह्वान

बजट सत्र की शुरुआत के अवसर पर पीएम मोदी ने देवी लक्ष्मी को नमन करते हुए कहा, "बजट सत्र का अवसर है और सदियों से इस अवसर पर मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता रहा है। वे हमें सिद्धि और विवेक देती हैं। समृद्धि और कल्याण प्रदान करती हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार पर बनी रहे।"

तीसरे कार्यकाल में सर्वांगीण विकास पर जोर

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि सरकार तीसरे कार्यकाल में देश के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई ऐतिहासिक विधेयकों पर चर्चा होगी और गहन मंथन के बाद ये विधेयक कानून बनेंगे। जो देश की ताकत को और बढ़ाएंगे।