यूक्रेन युद्ध पर शांति बहाली और एआई समिट को लेकर पीएम मोदी-मैक्रों में सहमति
- Post By Admin on Aug 21 2025
नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई टेलीफोन वार्ता की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। खास बात यह रही कि मैक्रों ने हिंदी में पोस्ट कर बातचीत के अहम बिंदुओं को उजागर किया।
मैक्रों ने कहा कि पीएम मोदी से यूक्रेन युद्ध को लेकर शांतिपूर्ण समाधान और यूरोप-यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी के साथ स्थायी शांति के प्रयासों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने आर्थिक सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने यह भी उल्लेख किया कि नई दिल्ली में 2026 में आयोजित होने वाले "एआई इम्पैक्ट समिट" की सफलता सुनिश्चित करने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे। साथ ही 2026 में जी-7 की फ्रांसीसी अध्यक्षता और ब्रिक्स की भारतीय अध्यक्षता को सफल बनाने के लिए प्रभावी बहुपक्षवाद की दिशा में साझेदारी पर सहमति बनी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मैक्रों के साथ उनकी उपयोगी बातचीत हुई, जिसमें यूक्रेन और पश्चिम एशिया के संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।