प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए 184 आधुनिक बहुमंजिला फ्लैटों का किया उद्घाटन
- Post By Admin on Aug 11 2025
 
                    
                    नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए तैयार किए गए 184 अत्याधुनिक बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। टाइप-VII श्रेणी के इन फ्लैटों को सांसदों की बदलती जरूरतों, बेहतर कार्य सुविधा और आरामदायक आवासीय माहौल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
सुबह 9 बजे आयोजित इस उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, किरेन रिजिजू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में भाग लेने के बाद परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया, जो हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों से मुलाकात कर उनका आभार जताया और मेहनत व समर्पण की सराहना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, प्रत्येक नया फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फुट के कारपेट एरिया में बना है। इनमें सांसदों के लिए आवश्यक आधुनिक सुविधाओं के साथ कार्यस्थल और आवास का संतुलित संयोजन किया गया है, ताकि वे अपने आधिकारिक और सार्वजनिक कार्य घर से ही प्रभावी ढंग से संचालित कर सकें। परिसर में सांसदों के आवास के अलावा कर्मचारियों के लिए आवास, एक सुव्यवस्थित सामुदायिक केंद्र, और बैठक-परिषद सुविधाएं भी हैं, जिससे यह एक आत्मनिर्भर और पूर्ण रूप से सुसज्जित आवासीय क्षेत्र बनता है।
डिजाइन में विशेष रूप से दिव्यांगजनों की सुविधा का ध्यान रखा गया है, जो समावेशी विकास के प्रति सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है। सीमित भूमि उपलब्धता के बावजूद इस परियोजना में स्थान का अधिकतम उपयोग किया गया है, साथ ही रखरखाव की लागत को न्यूनतम रखने पर भी जोर दिया गया है।
सुरक्षा और संरचना के लिहाज से सभी इमारतें भूकंपरोधी मानकों के अनुरूप निर्मित की गई हैं। परिसर में सीसीटीवी निगरानी, नियंत्रित प्रवेश द्वार, और अग्निशमन प्रणाली जैसी व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं मौजूद हैं। हर फ्लैट को ऊर्जा दक्षता, प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इस परियोजना का उद्देश्य न केवल सांसदों के लिए एक सुरक्षित और आधुनिक आवासीय माहौल तैयार करना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि वे संसद क्षेत्र के नजदीक रहकर जनता की सेवा में अधिक समय और ऊर्जा समर्पित कर सकें। उद्घाटन के साथ ही यह परिसर संसदीय कार्यप्रणाली और जनसेवा को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
 
                             
    .jpg) 
     
    