डीजीएमओ वार्ता से पहले पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद

  • Post By Admin on May 12 2025
डीजीएमओ वार्ता से पहले पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की महत्वपूर्ण बातचीत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य सीमा पर तनावपूर्ण हालात की समीक्षा करना और आगे की रणनीति पर विचार करना था।

सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत प्रस्तावित है, जिसमें संघर्ष विराम को बनाए रखने और दीर्घकालिक शांति सुनिश्चित करने पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघनों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया जा सकता है।

इससे पहले, 11 मई को भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने एक प्रेस ब्रीफिंग में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत 100 से अधिक आतंकवादियों का खात्मा किया गया और उनके कई ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा, “हमने आतंकवादी हमलों का कड़ा जवाब दिया है और पुख्ता सबूतों के साथ आतंकी अड्डों को नष्ट किया है। इससे आतंकवाद पर कड़ा प्रहार हुआ है और सीमाई क्षेत्रों में शांति बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।”

इस बीच, सीमा पर फिलहाल संघर्ष विराम का पालन हो रहा है, लेकिन हालिया घटनाओं को देखते हुए भारत सतर्क है और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।