जीएसटी काउंसिल के फैसले पर पीएम ने जताई खुशी, कहा- आम जनता के लिए ऐतिहासिक कदम

  • Post By Admin on Sep 04 2025
जीएसटी काउंसिल के फैसले पर पीएम ने जताई खुशी, कहा- आम जनता के लिए ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए बड़े फैसलों का स्वागत किया है। उन्होंने इसे अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आम आदमी के जीवन को आसान बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में मैंने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की बात की थी। आज खुशी है कि जीएसटी काउंसिल ने सामूहिक रूप से केंद्र सरकार के उन प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिनका उद्देश्य दरों को युक्तिसंगत बनाना और प्रक्रियाओं को सरल करना है। इससे किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं और छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा।"

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कर ढांचे को सरल बनाते हुए दो टैक्स स्लैब को मंजूरी दी गई। मौजूदा 12 फीसदी और 28 फीसदी स्लैब को समाप्त कर अब केवल 5 फीसदी और 18 फीसदी स्लैब लागू किए जाएंगे।

काउंसिल ने कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी घटाने का निर्णय भी लिया है। इनमें हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, शैंपू, टूथपेस्ट, किचनवेयर, नूडल्स, पास्ता, साइकिल, कृषि उपकरण, दवाइयां और मेडिकल उपकरण शामिल हैं। इससे दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी और मध्यम वर्ग के साथ-साथ किसानों व छोटे व्यापारियों को सीधी राहत मिलेगी।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जीएसटी सुधारों का उद्देश्य आम आदमी पर कर का बोझ कम करना और श्रम प्रधान उद्योगों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य और छोटे व्यवसायों को विशेष लाभ मिलेगा, जिससे अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र मजबूत होंगे।