पीएम मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के बीच फोन पर वार्ता, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
- Post By Admin on Aug 12 2025
.jpg)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत-उज्बेकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग की प्रगति की समीक्षा की।
राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता को बधाई दी। बातचीत में व्यापार, संपर्क, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और जन-से-जन संबंध सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की और प्राचीन भारत-मध्य एशिया संबंधों को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया कि यह बातचीत सार्थक रही और भारत-उज्बेकिस्तान रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
भारत और उज्बेकिस्तान के संबंध गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े हैं। प्राचीन काल से दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति और साहित्यिक आदान-प्रदान चलता रहा है। महाभारत काल में उज्बेकिस्तान के क्षेत्र से जुड़े शक जाति का उल्लेख मिलता है, जबकि समरकंद और बुखारा जैसे शहर भारत को यूरोप और चीन से जोड़ने वाले प्रमुख व्यापारिक केंद्र रहे हैं।
उज्बेकिस्तान में भारतीय संस्कृति की छाप आज भी स्पष्ट है, जहां भारतीय फिल्में और संगीत अत्यंत लोकप्रिय हैं। मिर्ज़ा ग़ालिब और अमीर ख़ुसरो जैसे प्रसिद्ध शायर भी उज्बेक वंश से संबंध रखते हैं।
दोनों नेताओं ने संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई और भविष्य में सहयोग को और व्यापक बनाने का आश्वासन दिया।