विपक्ष की मांग- आर्थिक मुद्दों पर संसद में हो चर्चा

  • Post By Admin on Feb 02 2023
 विपक्ष की मांग- आर्थिक मुद्दों पर संसद में हो चर्चा

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष संसद में आर्थिक मुद्दों पर चर्चा चाहती है। लेकिन केन्द्र सरकार इस विषय पर संवाद करना नहीं चाहती। खड़गे ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं, उसपर सदन में चर्चा हो।

इसी संदर्भ में आगे खड़गे ने कहा कि उन्होंने इन विषयों पर संसद में चर्चा के लिए नोटिस दिया था, लेकिन उनके नोटिस को खारिज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार एलआईसी सहित दूसरे संस्थाओं को बर्बाद कर देश का पैसा चंद उद्योगपतियों को सौंप रही है। यह देश हित में नहीं है। सरकार को इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि आज खड़गे ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की है। बैठक के बाद खड़गे ने ट्वीट कर कहा उन्होंने संसद के चल रहे बजट सत्र की तैयारी के तहत आज समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनहित के मुद्दों को संसद में उठाने के लिए रणनीति बनाई।