संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही ठप

  • Post By Admin on Aug 18 2025
संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही ठप

नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों ने मतदाता सूची और चुनावी लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर तुरंत चर्चा की मांग करते हुए कार्यवाही को बाधित कर दिया।

राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश नारायण ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत 19 नोटिस प्राप्त हुए हैं, जिनमें चार अलग-अलग विषयों पर चर्चा की मांग की गई थी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कई विषय न्यायालय में विचाराधीन हैं और कई नोटिस नियमों का पालन करते हुए सही तरीके से दाखिल नहीं किए गए। इसी आधार पर सभी नोटिस खारिज कर दिए गए।

इसके विरोध में विपक्षी सांसद सदन के बीचोबीच आकर नारेबाजी करने लगे। उपसभापति ने उन्हें शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की, लेकिन विपक्ष नहीं माना और शोर-शराबा जारी रखा। अंततः कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

उधर लोकसभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद वेल में उतरकर नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता देख कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

इसी बीच सरकार राज्यसभा में इंडियन पोर्ट बिल पेश करने की तैयारी में है। यह विधेयक बंदरगाहों से जुड़े कानूनों को एकीकृत कर देश की समुद्री तटरेखा के बेहतर उपयोग और छोटे-बड़े बंदरगाहों के प्रबंधन को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखता है।