ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान को सौंपने होंगे हाफिज सईद, लखवी और साजिद मीर
- Post By Admin on May 20 2025

नई दिल्ली/तेल अवीव : पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना द्वारा चलाए गए साहसिक अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अब कूटनीतिक मोर्चे पर भी भारत ने सख्त रुख अपना लिया है। इजराइल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल रुका है, समाप्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हाफिज सईद, जकीउर रहमान लखवी और साजिद मीर जैसे आतंकियों को भारत को सौंपना ही होगा, जैसा कि अमेरिका ने तहव्वुर राणा के मामले में किया।
एक इंटरव्यू में जेपी सिंह ने कहा कि भारत अब आतंक के खिलाफ आक्रामक नीति पर है और यही अब नया सामान्य बन गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक आतंकी और उनके ढांचे जिंदा हैं, भारत की कार्यवाही जारी रहेगी।
जेपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंपों को नेस्तनाबूद किया और साथ ही यह भी प्रमाणित किया कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक शुरुआत है और भारत अब आतंक को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
10 मई को पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर भारतीय सेना की कार्यवाही को उन्होंने ‘गेम चेंजर’ बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद पाकिस्तान में घबराहट फैल गई और खुद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से संपर्क कर सीजफायर की मांग की। सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि आतंकियों ने पीड़ितों से उनका धर्म पूछकर गोलियां चलाई थीं, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई।
भारत की मांग है कि पाकिस्तान हाफिज सईद, लखवी और साजिद मीर को तत्काल भारत को सौंपे। जेपी सिंह ने कहा कि भारत इन आतंकियों के खिलाफ पुख्ता सबूत, डोजियर और तकनीकी जानकारियां पहले ही पाकिस्तान को सौंप चुका है, लेकिन इसके बावजूद ये आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।
साजिद मीर लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी है और 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड भी। उसने पाकिस्तान से फोन पर हमलावरों को निर्देश दिए थे। वहीं, लखवी लश्कर का ऑपरेशनल चीफ है और मुंबई हमलों की साजिश में सीधे तौर पर शामिल रहा है। इन दोनों के खिलाफ अमेरिका और भारत के पास वॉयस रिकॉर्डिंग, कॉल डेटा और गवाहियां मौजूद हैं।
सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के बयान को लेकर भी भारत ने दो टूक जवाब दिया है। जेपी सिंह ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंक बहाता रहेगा, तब तक खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सिंधु जल संधि को तब तक निलंबित रखा जाएगा जब तक पाकिस्तान अपनी आतंक परस्त नीति से पीछे नहीं हटता।
भारत और इजराइल के संभावित आतंक विरोधी गठबंधन पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि दोनों देशों को मिलकर उन देशों के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए जो आतंकवाद को संरक्षण देते हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से पहलगाम हमले की जांच की पेशकश को खारिज करते हुए कहा कि मुंबई, पठानकोट और पुलवामा हमलों की जांच का क्या हुआ? यह सब ध्यान भटकाने की चालें हैं।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवादियों को अब कहीं भी पनाह नहीं मिलेगी। पाकिस्तान यदि आतंकियों को नहीं सौंपता, तो अगली कार्यवाही केवल समय का इंतजार करेगी।