न्यूक्लियर धमकी स्वीकार्य नहीं, अमेरिका से रिश्ते अहम : शशि थरूर
- Post By Admin on Aug 11 2025

नई दिल्ली : संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने सोमवार को समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अमेरिका के साथ संबंधों और टैरिफ विवाद पर विस्तार से बात की।
थरूर ने कहा कि अमेरिका से भारत के संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और टैरिफ मुद्दा इस रिश्ते का केवल एक छोटा हिस्सा है। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 50 सवालों पर चर्चा हुई और व्यापारिक बातचीत के लिए अमेरिका की टीम 25 अगस्त को भारत आएगी, फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर द्वारा न्यूक्लियर धमकी देने पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया और कहा, "भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल कभी स्वीकार्य नहीं होगा।" साथ ही उन्होंने कहा कि मुनीर का यह बयान किसी तीसरे देश की जमीन पर दिया जाना हमें असहज करता है और इसकी जानकारी साझा की जाएगी।
थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई हालिया बातचीत को सकारात्मक बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि इस वार्ता के बाद रूस के साथ वार्ता सफल होती है और युद्ध समाप्त होता है, तो अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ को हटा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी बचे टैरिफ के मुद्दे पर भी भारत को काम करना है क्योंकि वह भी देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल रहा है।
शशि थरूर ने इस बात पर भी जोर दिया कि विदेश सचिव से पाकिस्तान के धमकी वाले बयान पर अमेरिका से बातचीत के संबंध में सवाल पूछे जाने चाहिए, लेकिन भारत का संदेश साफ है कि इस तरह की धमकियां स्वीकार्य नहीं हैं।
यह बैठक भारत के विदेश नीति और व्यापारिक कूटनीति में सक्रियता को दर्शाती है।