अब डाकघरों में मिलेगी बीएसएनएल की सिम और रिचार्ज सुविधा
- Post By Admin on Sep 18 2025

नई दिल्ली : देशभर के डाकघर अब बीएसएनएल सिम कार्ड की बिक्री और रिचार्ज सुविधा प्रदान करेंगे। डाक विभाग और सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद यह व्यवस्था लागू की जा रही है।
सरकार के मुताबिक, भारतीय डाक के 1.65 लाख डाकघर बीएसएनएल प्रीपेड सिम कार्ड और टॉप-अप सेवाओं के केंद्र बनेंगे। इसमें बीएसएनएल सिम का स्टॉक और प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा, जबकि डाक विभाग ग्राहकों को जोड़ेगा और सुरक्षित लेन-देन सुनिश्चित करेगा।
असम में सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद इसे राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया जा रहा है। इसका लक्ष्य दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल विभाजन को कम करना और कनेक्टिविटी को सुलभ एवं किफायती बनाना है।
डाक विभाग की महाप्रबंधक (नागरिक केंद्रित सेवाएं और आरबी) मनीषा बंसल बादल ने कहा, “यह साझेदारी भारतीय डाक की पहुंच को बीएसएनएल की दूरसंचार विशेषज्ञता से जोड़ती है, ताकि हर नागरिक तक किफायती सेवाएं पहुंच सकें।”
दोनों संस्थान संयुक्त रूप से मजबूत निगरानी, मासिक मिलान और साइबर सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे। बीएसएनएल ने हाल ही में मेक-इन-इंडिया आधारित 4जी नेटवर्क देशभर में स्थापित किया है।
इस वर्ष केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के रणनीतिक कदमों से बीएसएनएल को फिर से खड़ा किया गया, जबकि पिछली सरकार ने उसे ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर छोड़ दिया था।