भारत-फिजी संबंधों में नया अध्याय : पीएम मोदी और पीएम राबुका आज करेंगे अहम वार्ता
- Post By Admin on Aug 25 2025
.jpg)
नई दिल्ली : फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामादा राबुका इन दिनों भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है, जिसे भारत-फिजी संबंधों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री राबुका सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता में स्वास्थ्य, शिक्षा, क्षमता निर्माण, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, व्यापारिक सहयोग और समुद्री सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री राबुका और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दोपहर भोज का भी आयोजन करेंगे। राबुका अपनी पत्नी सुलुएती राबुका और उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं। उनके साथ फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्री रातू एंटोनियो लालाबालावु और कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री राबुका भारतीय विदेश मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में “ओशन ऑफ पीस” शीर्षक से व्याख्यान देंगे। इस व्याख्यान में वे भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने, समुद्री सहयोग बढ़ाने और भारत-फिजी संबंधों की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, इस भाषण से भारत-प्रशांत क्षेत्र में छोटे द्वीपीय देशों और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा मिल सकती है।
प्रधानमंत्री राबुका अपनी आधिकारिक व्यस्तताओं के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी राष्ट्रपति भवन में भेंट करेंगे। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय राजनीतिक संवाद को और गहरा करेगी। गौरतलब है कि अगस्त 2024 में राष्ट्रपति मुर्मू फिजी की यात्रा पर गई थीं और वहां की संसद को संबोधित किया था। उस समय उन्होंने भारत और फिजी के साझा मूल्यों और ऐतिहासिक रिश्तों को रेखांकित किया था।
प्रधानमंत्री राबुका रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे, जहां उनका स्वागत केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने किया। इस दौरान भारतीय पक्ष ने फिजी को भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया, खासकर प्रशांत महासागर क्षेत्र में।
विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री राबुका की यह यात्रा जुलाई 2025 में सुवा में हुई छठी विदेश कार्यालय वार्ता (एफओसी) की अगली कड़ी है। उस बैठक में दोनों देशों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जलवायु परिवर्तन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग गहरा करने का संकल्प लिया था। भारत की ओर से इस बैठक का नेतृत्व विदेश मंत्रालय की सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने किया था, जबकि फिजी की ओर से विदेश मामलों की स्थायी सचिव रायजेली तागा ने प्रतिनिधित्व किया था।
कूटनीतिक जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री राबुका की भारत यात्रा भारत की “एक्ट ईस्ट” और “इंडो-पैसिफिक” नीति को और मजबूती देगी। साथ ही यह यात्रा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के रिश्तों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी। इस दौरे से भारत और फिजी के बीच बहुआयामी सहयोग का एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है।